बालरत्न आयुष कुमार एवं आमना परवीन पू०मा०वि० राजपुर केसरिया, डिलारी, मुरादाबाद

🏅अनमोल बालरत्न🏅
 
हमारे बच्चों ने अपने विभाग बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत सभी बच्चों का प्रतिनिधित्व, मण्डल स्तर पर तीन दिवसीय 47वीं जवाहरलाल नेहरू राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2019 में प्रतिभाग किया।
 
आयुष कुमार कक्षा- 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना स्थान राज्य स्तर के लिये सुनिश्चित कर अपना एवं अपने गुरुजनों के सम्मान में वृद्धि की, सबसे अच्छा अनुभव उस समय हुआ जब मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर से ही हमारी बेटी आमना परवीन कक्षा- 8 के मॉडल की प्रशंसा की और अल्प व्यय में मच्छरों को भगाने की एक नई दिशा में सोच को अपनाने के लिये कहा गया। निर्णायक मण्डल द्वारा स्मार्टफोन प्रोजेक्टर की भी प्रशंसा की गई।
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2498191483791767/




साभार
👨🏻‍🏫 सचिन कुमार शर्मा
पू०मा०वि० राजपुर केसरिया, डिलारी, मुरादाबाद

संकलन: संयोगिता जी
मिशन शिक्षण संवाद मुरादाबाद

Comments

Post a Comment

Total Pageviews