शिक्षा का महत्व

बहुत आवश्यक है शिक्षा,
सभी अवगुण को खत्म करती।
चाहे पढ़ाई कितनी भी कर लो,
कभी न पूरा होती शिक्षा।
ब्रह्मा, विष्णु और महेश,
यह तीनों हैं त्रिदेव।
मानव को शिक्षा देने हेतु,
धरती पर बनाये अपना सेतु।
शिक्षा से है सबका पुराना नाता,
शिक्षक को कभी घमण्ड न आता।
शिक्षा बुद्धिहीन को बुद्धि देती,
माँ सरस्वती की कृपा सब पर होती।
दुनिया भर में घूम-घूमकर,
सत्य के मार्ग पर सदा चलकर।
शिक्षक देता ज्ञान,
मेरा भारत देश महान।।

रचयिता
मिथिलेश कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बसनी,
विकास खण्ड-बड़ागाँव, 
जनपद-वाराणसी।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews