मिशन शिक्षण संवाद गीत

शिक्षा के उत्थान की खातिर आपस में संवाद करें..
बेसिक की बगिया को आओ मिलकर हम आबाद करें ..!!

प्यारे- प्यारे फूल चमन के नहीं किसी से बैर करें ..
पोथी से पाकर पंखों को बाल गगन की सैर करें ..!
रट्टा- पट्टी छोड़-छाड़ सब समझ बनाकर याद करें ...
बेसिक की बगिया को आओ मिलकर हम आबाद करें ..!!

बदल रही शाला की आभा कलरव छठा सुहानी है ..
करता है परिवेश- प्रफुल्लित गढ़ता नयी कहानी है ..!!
विश्वगुरु हो वतन हमारा हम-सब ये फरियाद करें ...
बेसिक की बगिया को आओ मिलकर हम आबाद करें..!!

बजै रेनबो सरगम प्यारी पीयूषम परवान चढ़े ..
शिक्षा का उत्थान साथ में शिक्षक का भी मान बढ़े !
गिनतारा के गीत-गजल अब गाकर बच्चे याद करें ...
बेसिक की बगिया को आओ मिलकर हम आबाद करें....!!

रचयिता
हरीकान्त शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुखराई,
विकास खण्ड-मथुरा सदर,
जनपद-मथुरा।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews