स्वच्छता गीत

नहीं चलेगी नहीं चलेगी,
गंदगी से यारी
गाँव शहर में हो गया
स्वच्छता अभियान जारी
उत्तराखंड को स्वच्छ बनाना
सबकी जिम्मेदारी
भारत देश को स्वच्छ बनाना
हम सबकी जिम्मेदारी
जागो जागो जागो मम्मी,
जागो पापा चाचा।
जागो ताई चाची नानी,
जागो अम्मी आपा।
उत्तराखंड .........................
साफ करो घर आँगन अपना,
साफ करो गलियारा।
कूड़ा करकट दूर करो सब,
शहर बने उजियारा।
उत्तराखंड ..................
इना मीना पढ़ने जाना,
ना कक्षा में कूड़ा फैलाना।
कागज कचरा फैले पड़े तो,
कूड़े की तुम ढेरी बनाना।
उत्तराखंड.....................
कूड़े को तुम अलग-अलग,
कंटेनरमें पहुँचा।
खाद बनाए जो कूड़ा,
रिसाइकिल हो जाता अजैविक।
उत्तराखंड..............
पूजा इबादत भी ये बताती,
स्वच्छता को ही है अपनाती।
बाहर कचरा ना फैलाओ,
ऐसा सबको ज्ञान बताती।
उत्तराखंड को .......................
भारत को भी .................

रचयिता
डॉ0 आभा सिंह भैसोड़ा,
सहायक अध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़,
विकास खण्ड-हल्द्वानी,
जनपद-नैनीताल,
उत्तराखण्ड।

Comments

  1. Bahut. Sunder. Geet...
    .;NaturaL...../Real.....Sachcha. Song.👍👍👍👌👌..Thanks....👏👏👏






    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews