क्रिकेटर रवि शास्त्री

क्रिकेट के एक खिलाड़ी हैंं महान,

रवि शास्त्री के नाम से जाने है जहान।

दाएँ हाथ से करते थे वो बल्लेबाजी,

देख स्टेडियम में रोमांचकता छा जाती।।


जन्मे रवि शास्त्री 27 मई 1962 महाराष्ट्र मुंबई,

1995 में कमेंटेटर के रूप में शुरुआत इनकी हुई।

पूरे टेस्ट कैरियर में 3830 रन 151 विकेट का खिताब,

हैं भारतीय टीम के कोच, विवादों में रहे बेहिसाब।।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Post a Comment

Total Pageviews