मथुरा प्रसाद मिश्र

नमन करते हैं उन वीरों को

जो स्वतन्त्रता सेनानी कहलाए

देश को आजादी दिलाने में

अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।।


13 मई 1901 को सीतापुर के गाँव

कोदकापुर में जन्मे मथुरा प्रसाद मिश्र

बचपन से ही देश भक्ति में

लीन थे मथुरा प्रसाद मिश्र।।


भारत को आजादी दिलाने का

सपना अपने मन में सजाया

पेशे से थे राज वैद्य और

महात्मा गांधी जी को गुरु बनाया।।


देश की आजादी के लिए 

अनेकों बार जेल गए आप

23 दिसम्बर 1990 को सदा के लिए

दुनिया छोड़कर चले गए आप।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews