पत्रकारिता दिवस

पत्रकारिता वह ताकत, 

जो बनाए प्रगतिशील समाज। 

पल में बदल के रख दे, 

किसी की सत्ता का राज।।


हिन्दुस्तान में दूर-दूर तक छपते थे,

अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू, बांग्ला भाषा में अखबार।

 तब 30 मई 1826 को शुरू हुआ,

“उदन्त मार्तण्ड” नामक हिन्दी का अखबार।।


वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने,

अंग्रेजों को रख दिया हिला।

हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की, 

रखी एक मजबूत आधारशिला।।


तब से लेकर अब तक 30 मई को, 

हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाते हैं।

पत्रकारिता एक वरदान है, 

पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ बताते हैं।।


रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा, 
जनपद-अलीगढ़।



Comments

Total Pageviews