विश्व तंबाकू निषेध दिवस

गिरफ्त में है आज हर इंसान,

ज्ञानी हो या अनपढ़, नादान,

हर तरफ फैला नशे का जाल,

नशा कर रहा नाश, क्या होगा इसका हाल।

नशे की इस बुरी आदत से,

समाज में सम्मान खोते हैं,

 दो पल के सुकून के लिए,

अपनी और परिवार की जिंदगी तबाह कर देते हैं।

तंबाकू के सेवन से लगती है बीमारियाँ,

अल्सर, माउथ कैंसर और कोलेस्ट्रोल जैसी,

 बीमारियों से बढ़ती है दुश्वारियाँ,

 सरकार ने तो दी खूब जानकारियाँ,

 फिर भी मनुष्य कर रहा नादानियाँ।

तंबाकू प्राप्त करने को 

कर रहे पेड़ों का कटान,

पर्यावरण का हो रहा नुकसान,

 हरी भरी धरती को बना रहे श्मशान।

जीवन है अनमोल, जहर न इसमें घोल,

नशे की राह में कदम रखने से पहले,

मन की आँखें खोल,

निर्णय को अपने ले अच्छे से तोल।

आओ हम सब संकल्प लेते हैं,

नशा मुक्त भारत बनाते हैं,

युवा शक्ति को जागृत करते हैं,

विश्व में एक नया स्थान बनाते हैं।


रचयिता

भारती मांगलिक,

सहायक अध्यापक,

कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद,

विकास खण्ड-लखावटी,

जनपद-बुलंदशहर।



Comments

Total Pageviews