विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाते,

मेंस्ट्रल हाइजीन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते, 

उद्देश्य यह दिवस मनाने का,

चुप्पी तोड़, जागरूकता बढ़ाने का।

सोशल इश्यू न पैदा हों मासिक धर्म के दौरान,

हाइजीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध हों लगातार,

साफ- सफाई होती रहे बार- बार,

साबुन का प्रयोग करें हर बार।

मासिक धर्म स्वच्छता न बने वर्जित मुद्दा,

सैनिटरी पैड्स के प्रयोग पर हो खुली चर्चा,

इन मुद्दों पर न रहे कोई पर्दा,

स्वीकार करें, प्राकृतिक है यह क्रिया।

बिटिया रानी चुप्पी तोड़ो,

पढ़ाई- लिखाई से नाता जोड़ो,

पीरियड्स से शर्माना छोड़ो,

स्वच्छता से अब नाता जोड़ो।


रचयिता

भारती मांगलिक,

सहायक अध्यापक,

कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद,

विकास खण्ड-लखावटी,

जनपद-बुलंदशहर।

Comments

Total Pageviews