अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,97,राधा प्यारी रावत ,कासगंज

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2353553638255553&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 97*
(दिनाँक- 08 जून 2019)

नाम- राधा प्यारी रावत
पद - प्रधानाध्यापिका
विद्यालय- प्रा. वि. नगला सहजन
वि.ख.- अमांपुर ,जिला- कासगंज

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
मैं दिसम्बर 2011से प्राथमिक विद्यालय नगला सहजन पर कार्य कर रही हूं । अपने विद्यालय में मेरे द्वारा बहुत से काम किए गए।
जिस समय में नगला सहजन पर प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य भार ग्रहण किया तो उस समय विद्यालय में छात्र थे, परन्तु आते नहीं थे। मुझे यह सब देखकर बहुत आश्चर्य हुआ और फिर मेरे द्वारा बहुत से काम किए गए।

◼ सर्वप्रथम में नामांकित बच्चों के परिजनों से सप्ताह के अंतिम दिन संपर्क किए।

◼प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए कहा।

◼स्कूल में स्वयं बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ- साथ उनके मन से भय निकाल कर अच्छी दोस्ती करना और उन्हें पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया।

◼कक्षा के अनुसार मानसिक स्तर पर T.L.M तैयार किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधि के माध्यम से छात्रों के शैक्षिक स्तर को सुधारने का प्रयास किया।

◼ अपने साथ के मिल कर प्रत्येक कक्षा कक्ष के लिए न्यूनतम शैक्षिक स्तर तय कर सम्प्राप्ति की ओर अग्रसर हुए।

◼ छात्रों के शारीरिक , मानसिक , भावनात्मक और यौगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किए।

◼ स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमें बच्चे बढ़ - चढ़कर भाग लेते हैं। स्कूल के बच्चे ब्लौक स्तर से जिला स्तर तक और मण्डल से राज्य स्तर तक प्रतिभाग करते हैं जिससे नामांकन में भी वृद्धि हुई है।

◼ आध्यत्मिक विकास के लिए बच्चों में योग के द्वारा ज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करना तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि,मन पर नियंत्रण, एकाग्रता और शारीरिक सक्रियता को बढ़ाने के लिए नियमित योग कराए जाते हैं।

◼ छात्रों द्वारा स्कूल में समय समय पर छोटे-छोटे उत्सवों का आयोजन किया जाता है।
जिसमें बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं में निखार आता है और बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।

◼स्कूल की  प्रत्येक गतिविधि में ग्राम प्रधान प्रबंधन समिति के सदस्यों और बच्चों के परिजनों की अहम भूमिका रहती है।

👉स्कूल के साथ- साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी मेरी रूचि रहती है---

◼ अपने जनपद कासगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए योगा क्लासेज़ का विशेष रूप से आयोजिन किया जा रहा है।

◼ इसके अलावा मैं अपने आवास पर महिलाओं के साथ योगासन भी करती हूं।

*प्रेरक संदेश:-* *हर पहलू से जिन्दगी का इम्तिहान होता है। डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों  में ज़हान होता है।*

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews