अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,96,गीता देवी, चित्रकूट

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2359604294317154&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 96*
(दिनाँक- 07जून 2019)

नाम-गीता देवी
पद -प्रधानाध्यापक
विद्यालय-प्राथमिक विद्यालय सपहा,चित्रकूट

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
मेरा शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि मेरे विद्यार्थी रचनात्मक कार्यो में आगे रहें। इस लिये सर्वप्रथम मैं बच्चों के स्वभाव को जानने की कोशिश करती हूँ और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये बच्चों के बैक ग्राउंड (रुचि)को जानने की कोशिश करती हूँ ताकि कक्षा- कक्ष में बच्चों के स्तरानुसार शिक्षण कार्य कर सकूँ और उनके रुचि के अनुसार पाठ्य वस्तु को समझा सकूँ।
1-कक्षा -कक्ष में कहानी एवं कविताओं का सस्वर वाचन मात्र भाषा को बोलने का तरीका बताना,अनेक गतिविधियों के माध्यम से हिन्दी, संस्कृत,गिनती,पहेलियां आदि को अनोखे ढंग से सिखाना।
2-प्रार्थना सभा में प्रतिदिन अलग अलग ईश वंदना साउंड के माध्यम से कराना, सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान करना,समाचार पत्रों के माध्यम से आस-पास एवं देश -विदेश की जानकारी से अवगत कराना।
3-प्रांगण के पिरामिड,बागवानी तथा खेलकूद का आयोजन।
4-लोक कलाओं ,लोकगीतों का शिक्षण में प्रयोग ,बालसभा में लोकनृत्य सिखाना एवं प्रस्तुति कराना।
5-समय -समय पर गांव में जाकर अभिभावकों से सम्पर्क एवं बच्चों की प्रगति से अवगत कराना।
6-नवीनता के लिये बेसिक क्राफ्ट,रंगोली सिखाना।
7-बच्चों को प्रतिदिन पी टी एवं योगा का अभ्यास करवाना।
8-बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु माता -पिता,अभिभावकों को जागरूक करना एवं बालिकाओं से अच्छे --बुरे स्पर्श के बारे में विस्तृत चर्चा करना

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews