पीपी दिला दे

अम्मा मुझे छोटी सी पीपी दिला दे-2
पीपी चलाऊँगा, होर्न बजाऊँगा, सबको हटाऊँगा,,

अम्मा मुझे छोटी सी वर्दी दिला दे-2
वर्दी मैं पहनूँगा, सैल्यूट लगाऊँगा, बन-ठन जाऊँगा,,

अम्मा मुझे छोटे से जूते दिला दे-2
फीते मैं बाँधूगा, जल्दी से भागूँगा, सीमा पे जाऊँगा,,

अम्मा मुझे छोटा सा झण्डा दिला दे-2
जय हिन्द गाऊँगा, मान बढाऊँगा, झण्डा फहराऊँगा,,

अम्मा मुझे छोटी सी बन्दूक दिला दे-2
गोली चलाऊँगा, देश बचाऊँगा, दुश्मन को मारुँगा।।

रचयिता
राजीव कुमार,
प्रधानध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर राजपूत,
विकास खण्ड-कुन्दरकी
जनपद-मुरादाबाद।

Comments

Total Pageviews