इंद्रधनुष के सात रंग

बैंनीआहपीनाला

बैं-बैंगनी होता क्षय रोगनाशक, शीतलता का द्योतक।
नी-नीला होता पित्त ज्वरनाशक, आसमान से विस्तृत।।

-आसमानी आशान्वित करता, नाशक ज्वर पित्त रोग।
-हरा समृद्धि, स्फूर्तिदायक, हरे वात के रोग।

पी-पीला यश, बुद्धि का दाता, हृदय रोग हर लेता।
ना-ऊष्ण रंग नारंगी होता, आरोग्य, बुद्धि को देता।

ला-लाल रंग है अति उत्तेजक प्रेम भावना वाला।
इन्द्रधनुष के सात रंग है, बैंनीआहपीनाला।।

रचयिता
राजकुमार शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवार,
विकास खण्ड-मऊ,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews