आओ Alphabet गायें

A for Apple, B for boy;
सेब को बैठकर लड़का खाए।
C for cat, D for dog;
बिल्ली को कुत्ता दूर भगाए।।

E for elephant, F for fish;
हाथी मछली को पकड़ न पाए।
G for girl, H for hat ;
लड़की सिर पर हैट लगाए।।

I for ice-cream, J for jug;
आइस्क्रीम जग में भरकर खाए।
K for king, L for lion;
जंगल का राजा शेर कहलाए।।

M for man, N for neem;
आदमी नीम का पेड़ लगाए।
O for owl, P for parrot;
उल्लू तोता उड़ता जाए।।

Q for Queen, R for rose;
रानी बालों में गुलाब लगाए।
S for sun, T for tree;
सूरज से पेड़ भोजन बनाए।।

U for umbrella, V for van;
वैन से जाकर छाता लाएँ।
W for watch, X for xylophone;
घड़ी देखकर xylophone बजाएँ।।

Y for yak, Z for zoo;
याक को चिड़ियाघर ले जाएँ।।

रचयिता
मनोहर लाल गौतम,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ,
विकास खंड -बीसलपुर,
जनपद -पीलीभीत।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews