ग्रेडेड लर्निंग गीत

तर्ज-चलो दिलदार चलो, चाँद के पार चलो

आओ कायाकल्प करें...
ग्रेड लर्निंग में चलें....
तुम चलो हम भी चले....
चलो बेसलाइन जाँच कर लें सभी...
कक्षा एक और दो से मिल लें अभी....

पहले नामांकन पर ध्यान देंगे....
और उपस्थित का हम टेस्ट लेंगे....
शुरू हिंदी से करें...
बच्चा अनुच्छेद पढ़े...
त्रुटि तीन-चार करें....
कोई परवाह न करें....

तब तो पक्का है कहानी का चयन....
कहानी पढ़वाएँ ये करें जतन...
जो भली-भाँति पढ़े...
तो कहानी पे रखें...
वरना फिर बैक करें....
और अनुच्छेद चुनें....

जो अनुच्छेद को वो गलत पढ़े....
उससे कहो पीछे चले शब्द पढ़े....
पाँच में चार पढ़े....
शब्द पर उसको रखें...
और जो पढ़ न सके वो...
तो भाई अक्षर पे चलो....

पाँच पढ़ने को कहें....
चार वो जरूर पढ़े....
तभी निश्चित है अक्षर पे जगह....
हाँ जी निश्चित है अक्षर पे जगह....
और जो कुछ भी न पढ़े....
उसका क्या काम करें...?

थोड़ा सा धैर्य रखें...
और प्रारंभ पे रखें...
बात ही बात मैं अब देखो क्या ये बात हुई......
एक दो तीन पाँच सबकी हिंदी जाँच हुई....

आओ कायाकल्प करें...
ग्रेड लर्निंग पे चलें...
तुम चलो हम भी चलें....
आओ सब मिल के चलें...

हुआ है जाँच का अब आधा सफर....
गणित के ज्ञान पे भी डालें नज़र...
आओ डालें नज़र...
चाहें एक दो हो या हो तीन से पाँच....
सभी में करनी है अंक संख्याओं की जाँच....
एक से नौ से शुरू....
पाँच पहचानो गुरु....
कोई से पाँच मैं जो चार सही...
ले चलो 10-99 में बिल्कुल अभी....

पाँच पहचानो जरा...
ज्ञान को परखो जरा...
गर वो पहचाने सही....
स्तर है उसका यही....

10-99 की जाँच में जो सफल होगा....
उसी का संक्रियाओं का टेस्ट होगा.....
और जो एक नौ में गिरे....
वो तो प्रारम्भिक पे रुके....
उसको प्रारम्भिक पे रखें....
यहीं शुरूआत करें....

इस तरह जाँच सारी पूरी हुई....
स्तर आंकलन की जिम्मेदारी पूरी हुई....

जाँच में इसका बंधु ध्यान रखो.....
अलग बच्चे की अलग सेम्पिल से जाँच करो....
सारे डाटा को लिखो....
ऐप पर लोड करो...
औऱ फिर मौज करो...
और फिर मौज करो...

करो प्रयास बालक स्तर को उठा ले...
और मिडिल जाँच में पहले से अधिक अंक पा लें....
इस तरह आगे बढें...
लक्ष्य को प्राप्त करें...
अन्तिम जाँच करें....
और डाटा लोड करें...

आखिरी जाँच लक्ष्य प्राप्ति जब पूर्ण होगा...
ऑपरेशन कायाकल्प इस तरह सम्पूर्ण होगा...
शिक्षा बेसिक को नमन...
संस्था प्रथम को नमन...
उन गुरुओं को नमन....
जो सिखाया ये जतन....

आओ कायकल्प करें...
ग्रेड लर्निंग में चलें....
तुम चलो हम भी चलें...
आओ मिलकर के चलें...
सब पढें औऱ सब बढ़े...

रचयिता 
दीपक कौशिक,  
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर बघा,   
विकास खण्ड-कुंदरकी,  
जनपद-मुरादाबाद।

Comments

Total Pageviews