गणित के सूत्र

मूलधन दर समय का आपस में गुणा करो।
नीचे 100 का बटा दे
ब्याज का पता करो।
 ~__________~
ब्याज गुणे 100 बटा समय गुणे और दर।
आ जायेगा मूलधन
मिले सटीक उत्तर।।
~__________~
समय बराबर  ब्याज में गुणा करो जी सौ।
बटा मूलधन गुणे समय कर तुरन्त उत्तर लो।।
~__________~
ब्याज में 100 का गुणा करो बटे मूलधन × समय।
इससे दर का पता चलेगा, नहीं रहेगा गणित का भय।
~__________~
     
रचयिता
राजकुमार शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवार,
विकास खण्ड-मऊ,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews