शिक्षक स्वाभिमान दिवस ,अलीगढ़

#शिक्षक_सम्मान_दिवस_अलीगढ़

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2193737664237152&id=1598220847122173

दिनांक 15/10/2018 को UPS MANKROL, BLOCK-IGLAS ALIGARH,में भारत रत्न डॉ ए. पी जे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। डॉ कलाम को उनके योगदान के लिये स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्टाफ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को डॉ अब्दुल कलाम की बायोग्राफी बताई और डॉक्यूमेंट फिल्मस दिखाई। विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर फ़िल्म देखी । प्रभारी प्र अ ने कुछ उत्तीर्ण बच्चों को भी बुलाया और सभी विद्यार्थियों  से उनके भविष्य के विषय मे पूछा । सभी को लक्ष्य निर्धारित करने के लिये प्रेरित किया ।

साभार :-
यतीन्द्र सिंघल
अलीगढ़
संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

#शिक्षक_स्वाभिमान_दिवस एवं  Innovation Day

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2193734997570752&id=1598220847122173

दिनांक 15-10-2018 को भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को पू० मा० वि० गड़राना , ब्लाक धनीपुर , अलीगढ़ के शिक्षकों एवं बच्चों ने इसे Innovation Day एवं शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप  में मनाया । बच्चों को कलाम  जी के जीवन परिचय से अवगत कराया । कक्षा 8 में अंग्रेजी में मिसाइल मैन के नाम से जो  पाठ है उसे मैंने बच्चों के साथ साझा किया ।  आज  के दिन बच्चों को शपथ दिलाई गई कि आप अपने जीवन में सीमित संसाधनों में रहकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि आप क्या बनना चाहते हैं।अपने सपनों को साकार करने की योजना व हिम्मत पैदा करो। सपने ऐसे देखो जो आपको  नींद न आने दें । महान शिक्षाविद कलाम जी के जीवन  पर एक अनुच्छेद लिखवाया गया ।आज के इस पावन दिवस पर हम सभी शिक्षकों की एक ईमानदार कोशिश की पहल कि हम बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल देंगें।----

-शालिनी सोलंकी ,
स० अ० पू० मा० वि० गड़राना ,
धनीपुर, जनपद-अलीगढ़

संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews