शिक्षक स्वाभिमान दिवस जनपद सोनभद्र

#शिक्षक_स्वाभिमान_दिवस
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2193856397558612&id=1598220847122173

सपने वो नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं ,
बल्कि वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते ।।

जैसे सिद्धांत के प्रतिपादक मिसाइल मैंन  भारतरत्न अब्दुल कलाम की जयन्ती शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी । प्रधानाध्यापिका शशि त्रिपाठी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की । छात्र अनुराग ने उनके द्वारा विद्यार्थियों को जो पांच मूलमन्त्र दिये गये हैं उसका उल्लेख किया ।अध्यापक दीनबन्धु त्रिपाठी ने विस्तार से उनके जीवनचरित्र पर प्रकाश डालते हुये बताया कि किस प्रकार समाज का एक अन्तिम व्यक्ति देश के उच्च पद को सुशोभित करते हुए जीवनपर्यन्त एक अध्यापक की भूमिका का निर्वहन किये ।सभी बच्चों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की शपथ दिलाई गयी ।

उनकी किताब भारत 2020 के बारे में बच्चों को बताया गया और हम कैसे उसे प्राप्त कर सकते हैं,इस विषय पर चर्चा की गयी ।

इस अवसर पर प्रतिमा, अजीत,विद्यासागर, सत्यम, प्रमोद, अजीत,तरु,अनुराग,आदि उपस्थित रहे ।

साभार :-
दीनबन्धु त्रिपाठी
सोनभद्र

संकलन :-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews