राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
वर्गीस कुरियर के जन्म दिवस पर,
मनाया गया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस।
26 नवंबर 2014 में इंडियन डेयरी,
एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस।
22 राज्यों के विभिन्न उत्पादकों ने,
भाग लिया इस दिवस।
वर्गीस को मिल्क मैन के,
नाम से जाना गया,
कमी दूध की दूर कर
दुग्ध उत्पादक देश बनाया गया।
अमूल ब्रांड में कुरियन ने,
महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया।
सन 1963 में रमन मैग्सेसे अवार्ड,
व वर्ल्ड फूड प्राइज से सम्मानित किया।
भारत सरकार ने भी उनके कार्यों के लिए,
पदम श्री पदम भूषण व
विभूषण से पुरस्कार प्रदान किए।
वर्गीस कुरियर श्वेत क्रांति के थे जनक,
उन्होंने सारे जहां में दुग्ध की फैलाई महक।
रचयिता
नीलम सिंह,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी,
विकास खण्ड व जनपद-हाथरस।
Comments
Post a Comment