यह प्यारा दिन
बाल दिवस का यह प्यारा दिन है बहुत महत्वपूर्ण,
हम करते हैं प्रयास, हर बच्चे के स्वप्न हों पूर्ण,
स्वतंत्र राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी थे,
बच्चों के महत्व को वह दिल से समझते थे,
जवाहर लाल नेहरू जी बच्चों को बहुत चाहते थे,
इसीलिए अपना जन्मदिन बालदिवस के रूप में मनाते थे,
प्रत्येक बच्चा प्राप्त करे अनेकों खुशियाँ जिनका है वो हकदार,
देश के स्वर्णिम भविष्य के यह बच्चे ही हैं तारणहार,
बच्चों के कोमल कंधों पर बोझ नहीं बढ़ने पाए,
शिक्षा हो सरल - सुलभ हर बच्चा इसको पाए,
बाल दिवस का यह दिन स्मरण हमें है कराता,
बच्चे यह प्यारे-प्यारे ही हैं राष्ट्र निर्माता,
इनके कोमल मन में छुपे हुए हैं भाव हजार,
प्यार से इनको पढ़ाकर, दें इनका भविष्य हम सँवार,
बाल दिवस के शुभ दिन पर बच्चों को यह सिखाना है,
जीवन तुम्हारा अनमोल है बच्चों इसे व्यर्थ नहीं गँवाना है,
देश के तुम हो सुंदर भविष्य यह स्मरण सदा तुम रखना,
माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान सदा ही करना,
सद्चरित्र और सच्चाई के मार्ग पर तुम चलना,
अपनी लगन और मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त करना,
रचयिता
दीपा सैनी,
सहायक अध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौलचौरा,
विकास खण्ड-थराली,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।
बहुत ही मनभावन
ReplyDelete