दीवाली 2020
आइए दीप से दीप जलाइए दोस्तों
खुशियों की दीवाली मनाइए दोस्तों।
दो गज की दूरी को रखकर ख़यालों में
दूर-दूर से ही अपनापन जताइए दोस्तों।
है ज़िन्दगी के वास्ते मास्क ज़रूरी
तो ऑंखें चार करके मुस्कराइए दोस्तों।
ग़म का कुहासा जो फैला जहान में
आस और विश्वास से भगाइए दोस्तों।
दरकिनार करके पटाखों की गर्द को
सैनीटाइजर से माहौल शुद्ध बनाइए दोस्तों।
अश्वगंधा, एलोवेरा, तुलसी और गिलोय
इस बार मिठाई में यही लाइए दोस्तों।
उपहार में विदेश से बीमारियाॅं मिलीं
तो हर चीज़ स्वदेशी ही अपनाइए दोस्तों।
अपने वतन की ख़ाक भी दवा से कम नहीं
तो घर गोबर के दियों से सजाइए दोस्तों।
रचयिता
आरती रावत पुण्डीर,
प्रधानाध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय असिंगी,
विकास खण्ड-खिर्सू,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
Comments
Post a Comment