पर्यावरण संरक्षण दिवस

वृक्ष हैं धरती की शान

देते सबको जीवनदान

धरती को हरियाली देते

जीवन को खुशहाली देते।।


देते फल, फूल और छाया

पेड़ों की है सारी माया

वृक्ष पर्यावरण को स्वच्छ बनाते

धरती पर वर्षा को लाते।।


हमने प्रकृति से की छेड़खानी

खूब करी अपनी मनमानी

प्राकृतिक संसाधनों का करके दोहन

हमने पाया पर्यावरण असंतुलन।।


प्रकृति ने रौद्र रूप दिखाया

कहीं बाढ़, कहीं सूखा आया

तपन बढ़ी धरती पर इतनी

नदी, तालाबों में भी सूखा छाया।।


पर्यावरण दिवस पर जागरूकता फैलाएँ 

प्रकृति संरक्षण में कदम बढ़ाएँ 

पेड़-पौधे लगाएँ धरती पर

आ अपनी साँसों को बचाएँ।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।



Comments

Total Pageviews