विश्व पर्यावरण दिवस

चलो पर्यावरण दिवस मनाएँ 

संरक्षण का संकल्प निभाएँ

पेड़ लगाकर पानी बचाकर 

पर्यावरण मित्र की भूमिका निभाएँ

गर मुश्किल है वृक्ष लगाना 

इतना साथ जरूर निभाना 

घर के कुछ गमलों में ही 

बस थोड़े से तुम फूल उगाना

कभी नहीं भूलें ये हम सब

बूँद-बूँद से बनता सागर 

आओ मिलकर हाथ बढ़ाएँ

वृक्ष लगाकर पानी बचाकर 

पर्यावरण को शुद्ध बनाएँ

धरोहर पूर्वजों की बचाएँ।


रचयिता 

पूनम सारस्वत,

सहायक अध्यापक,

एकीकृत विद्यालय रुपानगला,

विकास खण्ड-खैर, 

जनपद-अलीगढ़।



Comments

Total Pageviews