अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज्म( रंगहीनता) दिवस

13 जून को अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज्म दिवस मनाते हैं,

रंगहीनता के शिकार लोगों से ना करें भेदभाव बताते हैं।

बाल, त्वचा में मेलानिन कमी से होती है रंगहीनता बीमारी,

इससे प्रभावित लोगों से भेदभाव करती दुनिया सारी‌।


रंगहीनता से पीड़ितों की संख्या है एक लाख भारत की,

United in making our voice heard थीम है विषय की।

ऐल्बिनिज्म से पीड़ित लगभग सभी हैं दृष्टिबाधिता के शिकार,

त्वचा कैंसर के खतरे भी रहते हैं हर समय बरकरार।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews