करके तो देखो 'रक्तदान'

खून की कमी से जा सकती है जान,

रक्तदान करके इसे जाने न दो।

रक्त देने वाले की बढ़ती है शान,

ऐसे दाता को दिल से सम्मान दो।।


नहीं करने से रक्तदान रक्त व्यर्थ,

पुराने रक्त को व्यर्थ जाने न दो।

स्वयं समझ दूसरों को समझाना,

रक्तदान के नियमों का ज्ञान दो।।


हाँ रक्तदान से पहले और बाद में,

स्व खानपान का विशेष ध्यान दो।

रुधिर परिसंचरण तन में जरूरी,

सजीव रक्त बनने का स्थान दो।।


तीन-तीन माह बाद जब मन करे,

खुशी-खुशी रक्त का महादान दो।

इंसान ही इंसान के काम आता है,

स्वस्थ रहें एक-दूजे को वरदान दो।।


किसी की जान बचाना पुण्य कर्म,

समझदार इंसान की पहचान दो।

रक्तदान करना है सबसे बड़ा धर्म,

अपने-अपने धर्म का विज्ञान दो।।


रचयिता

ऋषि दीक्षित, 

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय भटियार,

विकास क्षेत्र- निधौली कलाँ,

जनपद- एटा।

Comments

Total Pageviews