विश्व रक्तदान दिवस

रक्तदान करके तुम बनाओ जीवन महान,

आज किया जो रक्तदान बचेगी किसी की जान।


स्वस्थ मानव कर सकता है रक्त का दान,

उसके इस पुण्य -कर्म से होता है कल्याण।


14 जून को रक्तदान दिवस का है विधान,

रक्तदान करके हम पा सकते हैं सम्मान।


रक्त तो है प्यारे बंधु जीवन का आधार,

इससे जुड़ते हैं देखो हमारी साँसों के  तार।


ए, बी, एबी और ओ चार रक्त वर्ण जानो,

इन सबके दो प्रकारों को भी तुम पहचानो।


रक्त की नहीं कोई जात पात बस जीवन यह दे,

बदलो अपनी सोच मानव सौगात ये सबको दे।


सब मिलकर आज रक्तदान की लें सौगंध,

समता का भाव लाएँ  द्वेष की ना हो गंध।


देश हित के लिए हमारा कदम बढ़े यूँ प्रतिपल,

रक्तदान की यह धारा अब बहे अविरल।


रक्तदान करने वाला पाता है सबसे बड़ा सम्मान,

तीर्थों का सर्वोत्तम फल यह सबसे बड़ा दान।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews