डॉक्टर्स डे

सफल चिकित्सक महान स्वतंत्रता सेनानी,

साथ में राजनीतिज्ञ व प्रतिभावान ज्ञानी,

नाम था जिनका डॉ0 बिधान चंद्र रॉय,

उनकी स्मृति में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाए।


देश की पहली महिला डॉक्टर,

पुणे में जन्मी आनंदी गोपाल जोशी,

20 वर्ष उम्र में बड़े से 9 की उम्र में ब्याही,

22 की उम्र में अलविदा कह, मिसाल कायम कर गईं।


पृथ्वी लोक पर ईश्वर के बाद,

आशा के साथ याद आता है डॉक्टर का नाम,

जात- पात ना धर्म का बंधन,

जख्म भरे जैसे कोई चंदन।


हो गए कोई भी असाध्य रोग,

डॉक्टर के पास दौड़े जाएँ सब लोग,

हृदय रोग, डायबिटीज या हो बुखार,

मिलता सब को पूरा उपचार।


महामारी के कठिन समय में,

बन गए कोरोना वॉरियर,

दिन रात रहे इलाज को तत्पर,

ईश्वर का दूसरा नाम है डॉक्टर।


रचयिता

भारती मांगलिक,

सहायक अध्यापक,

कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद,

विकास खण्ड-लखावटी,

जनपद-बुलंदशहर।



Comments

Total Pageviews