२६-रुपेंद्र सिंह प्रा० वि० मानपुर,मझगवाँ, बरेली

मित्रों प्रतिदिन एक सकारात्मक सोच और ऊर्जा के धनी शिक्षक के परिचय के क्रम में आज आपको जनपद- बरेली ले चल रहे हैं। जहाँ के प्रधानाध्यापक ने अपने सहयोगी शिक्षकों द्वारा परिवर्तन का सफल प्रयास कर विद्यालय को आकर्षक और विस्वास का प्रतीक बनाया। जो आज बेसिक शिक्षा को बचाने और भ्रष्टाचारियों को चौराहे पर खड़ा करने के लिए आवश्यक प्रयास है।
तो आइये जाने विद्यालय की कहानी रूपेन्द्र जी के शब्दों में---"
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1725902884353968&id=1598220847122173
 ""प्राथमिक विद्यालय मानपुर में मेरी नियुक्ति सन- 2010 में हुई थी जब मैंने कार्यभार ग्रहण किया तब विद्यालय के चारों तरफ ढेरों गंदगी के ढेर थे। ग्रामवासी जागरुक नहीं थे अतः कोई सहयोग भी नहीं मिल पाता था। हमारे गांव की 70% जनसंख्या अनपढ़ है जिसकी वजह से लोगों में शिक्षा के प्रति जागरुकता का अभाव था। हमने विद्यालय का पठन- पाठन प्रभावी बनाया एवं गाँव वालों के साथ संपर्क कर विद्यालय के आसपास की गंदगी को हटवाया। हमारे विद्यालय में मैं एवं 2 समायोजित शिक्षक नियुक्त हैं। विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए एवं प्रभावी पठन- पाठन के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ पठन- पाठन में जोड़ी गई। जैसे:- कार्यानुभव के अंतर्गत बच्चों को चार समूहों में विभक्त  करके उनको समूह कार्य दिए गए। जिसमें उन्होंने कई प्रकार के पकवान बनाए एवं सम्मानित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए। समय- समय पर विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा की प्रतियोगिताएं कराई गई।
विद्यालय का परिवेश प्राइवेट जैसा करने के लिए हमने गाँव वालों के साथ मिलकर ड्रेस के साथ सभी बच्चों को आई कार्ड, टाई बेल्ट लड़कियों को दुपट्टा प्रदान किया। जिसका खर्च मैंने स्वयं बहन किया। बच्चों में आपसी प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को कक्षावार सम्मानित कराया प्रत्येक शनिवार को बाल सभा के अंतर्गत बच्चों को ढोलक बजाना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना सिखाया। इसके साथ ही साथ हमने विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा, योग शिक्षा की भी कक्षाएं लगाना शुरू की। हमारे इन सभी कार्यक्रमों को देखकर ग्राम वासी जागरूक हुए और उनमें विद्यालय के प्रति विश्वास जागा। फलस्वरूप सक्रिय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के कार्यक्रमों में बहुत अच्छा योगदान दिया जाने लगा। प्रारम्भ में मेरे विद्यालय में बच्चों की संख्या 50 थी जो अब  76 हो गई है इस सत्र में यह संख्या 100 के लगभग पहुंच जाने की उम्मीद है। इस सत्र में हमारे गांव के आस-पास के गांव के बच्चे भी विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु जानकारी लेने आए अनेक ऐसे बच्चे जो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते थे अब हमारे विद्यालय में अपना नामांकन कराना चाहते हैं,,,
रूपेन्द्र सिंह ( प्र○ अ○)
प्रा○ वि○ मानपुर
वि○ खण्ड- मझगवां
जनपद- बरेली
ऐसे परिवर्तनशील सकारात्मक सोच और ऊर्जा के धनी शिक्षक परिवार को मिशन संवाद की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
मित्रों आप भी बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा आयेगा।
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
10/06/2016

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews