५-आलोक शुक्ला प्रा० वि० अचनकापुर, उमर्दा, कन्नौज

मित्रों आज हम बेसिक शिक्षा के लिए समर्पित एक ऐसे शिक्षक भाई का परिचय करा रहे हैं जो अपनी मेहनत और लगन से नये- नये नवाचारी प्रयोग से बेसिक शिक्षा के प्रति लोगों की सोच को परिवर्तित कर अपने विद्यालय की ओर आकर्षित होने को विवश कर रहे हैं। वह अपने शिक्षक भाई हैं----
आलोक शुक्ला
प्रा0वि0 अचनकापुर उमर्दा कन्नौज में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
आपके विद्यालय की गतिविधियों के चित्र नीचे दिये गये लिंक से देख सकते हैं-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1718027025141554&id=1598220847122173
इसके अतिरिक्त आपने  बच्चों को गृह कार्य पर निम्न प्रयास किया--
'गृहकार्य का शिक्षण में बहुत महत्व है। इसके द्वारा बालक में अभ्यास की प्रवृत्ति विकसित होती है व ज्ञान की निरन्तरता बनी रहती है। इसका महत्व तब और बढ़ जाता है जब विद्यालय ग्रीष्मावकाश हेतु लम्बे समय के लिये बन्द हो रहा हो। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रा.वि. अचनकापुर उमर्दा कन्नौज नें प्रत्येक बच्चे को प्रिन्टेड गृहकार्य पुस्तिका प्रदान कर एक नयी पहल की है।
               
विद्यालय की अन्य विशेषताएँ :-
१- शैक्षिक कलेन्डर द्वारा विद्यालय का संचालन।
२-छात्रों की 90% नियमित उपस्थिति।
३- आकर्षक कक्षायें BALA का प्रयोग।
४- न्यूनतम अधिगम स्तर के ९०% बच्चे कक्षावार।
५- नियमित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन।
६- खेलकूद के साधन की पर्याप्त उपलब्धता।
७-समृद्ध पुस्तकालय व बच्चों द्वारा प्रयोग।
८-हैंडवाश से हाथ धुलाकर व भोजनमंत्र के साथ अध्यापकों के साथ मध्यान्ह भोजन।
९-विद्यालय निर्मित वर्कशीट विभिन्न टॉपिक पर।
१०-विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे कविता, कला, अन्त्याक्षरी का आयोजन।
११-विभिन्न दिवसों का आयोजन। जैसे- गणित दिवस, विज्ञान दिवस आदि का आयोजन।
१२- ग्रीष्मावकाश पर रंगीन गृहकार्य पुस्तिका। 
१३-चिकित्सकीय सुविधा आदि।
जहाँ एक ओर सरकार/ शासन को बेसिक शिक्षा का शिक्षक नकारात्मक नजर आता है तथा शिक्षा व्यवस्था को उलझाने वाली विभिन्न नीतियों से मनोबल कमजोर किया जाता है। वही हमारे सकारात्मक ऊर्जा के धनी सभी शिक्षक बहिन / भाई अनेकों विषम परिस्थितियों के बीच भी बेसिक शिक्षा को देश की अग्रिम पंक्तियों में लाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। इसलिए सभी नकारात्मक सोच वालों को हम सब ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारे एक- एक सकारात्मक सोच की ऊर्जा के धनी शिक्षक आपस में मिलकर शीघ्र ही सकारात्मक ऊर्जा का पावर हाउस बनाने वाले हैं। जो अपनी संकल्प शक्ति से बेसिक शिक्षा के सम्मान को हर हाल में बचा के रहेंगे।
नोट:- यदि आप भी बेसिक शिक्षा के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संकल्पित हैं तो हमें अपना परिचय सहित अपने विद्यालय की गतिविधियाँ 9458278429 पर भेज दें। क्योंकि बुराइयाँ स्वयं प्रचारित होती हैं और अच्छाइयों को प्रचारित करना पढ़ता है। शिक्षक मर्यादा वश अपनी अच्छी करनी को अपने आप में बखान भी नहीं कर सका। यही कारण रहा कि आज अधिकतर को बेसिक शिक्षा की बुराइयाँ ही नजर आती हैं अच्छाइयाँ नहीं। तो आइये अब हम सब मिलकर बेसिक शिक्षा को आगे बढ़ायें।
विमल कुमार
कानपुर देहात

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews