६३६~ अनमोल रत्न शालिनी सोलंकी उच्च प्रा०वि० केशोपुर गड़राना, धनीपुर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅

"ईमानदारी से कार्य करते रहिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब होंगें।"--- #शालिनी_सोलंकी
👉1- शिक्षक का नाम व पद- शालिनी सोलंकी (स०अ०) शिक्षक संकुल
👉2- विद्यालय का नाम- उच्च प्रा०वि० केशोपुर गड़राना, धनीपुर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश


👉3- विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 13-8-2007 
👉4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन-  ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर पूर्ण करते हुए सुंदर व आकर्षक कक्षा-कक्ष, खेल का मैदान, शौचालय, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, खेल सामग्री, विज्ञान किट, गणित किट, लाइब्रेरी, फर्नीचर आदि की उपलब्धता।
👉5- विद्यालय में कुल शिक्षक- 5
👉6- विद्यालय में नामांकन- (3 वर्ष का)
2022-2022-- 171
2022-2023-- 192
2023-2024-- 192
👉7- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- (3 वर्ष का) 68%,   69%,   72%
👉8- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 70, 72, 75


👉9- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/सांस्कृतिक
🏅ब्लॉक स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या- वर्ष- 2023 प्रतिभागी-35 ( कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, योग, चित्रकला-सुलेख आदि) वर्ष-2023
नाम- मुस्कान ने 100  मी दौड़ प्रतियोगता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता  विजयी छात्र - कु० ज्योति , अंजली, अभिषेक








 
👉10- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों की संख्या, वर्ष-2023 एवं विवरण-
प्रतियोगी परीक्षा का नाम- नवोदय/विद्याज्ञान/NMMSE -- 33 छात्रों द्वारा प्रतिभागिता।
https://www.facebook.com/share/p/sy4zgW4MiGt735xi/?mibextid=oFDknk

👉11- शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ- (शोध,नवाचार, सम्मान आदि)-- नामांकन व छात्र उपस्थिति वृद्धि हेतु डोर टू डोर अभियान, नुक्कड़ नाटक व स्कूल चलो रैलियों का आयोजन।
पी०टी०एम०, एस०एम०सी बैठकों का आयोजन।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन करना।
प्रार्थना सभा को रोचक बनाना जैसे- नियमित पी टी, योग- व्यायाम, प्रेरक प्रसंग, कहानियाँ व नई-नई रोचक गतिविधियाँ कराना।
छात्रों को आत्म अभिव्यक्ति के भरपूर अवसर उपलब्ध कराना।
कक्षा शिक्षण में नये-नये नवाचार , प्रेरक गतिविधियों व पीयर लर्निग को बढ़ावा देना।
* छात्र-अभिभावकों व समुदाय से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखना ।
* छात्रों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करना।
* छात्रों को भ्रमण कराना।
* समय -समय पर छात्रों को प्रोत्साहन व पुरस्कार वितरण।
* कमजोर छात्रों को चिहिन्त कर रेमेडियल शिक्षण कराना।
* कविता, गीत, अन्त्याक्षरी, निबंध, चित्रकला,पोस्टर व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराना।
* मीना सुगमकर्ता के रूप में मीना मंच के शैक्षणिक सत्रों का कुशल संचालन।
* इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों के कारण विद्यालय का मॉडल मीना मंच के रूप में चयन हुआ व BEO महोदय द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।
*पठन क्षमता विकास, प्रभावी नेतृत्व, समेकित शिक्षा, प्रश्न पत्र निर्माण एवं उपयोग की दक्षता का विकास, टी०एल०एम निमार्ण, नई दिशा, ग्रेडेड लर्निग, निष्ठा, NCF-2005 के संदर्भ में उच्च प्रा० स्तरीय हिन्दी भाषा, स्वास्थ्य एवं संरक्षा, निपुण भारत अभियान, ECCE प्रशिक्षण आदि प्रशिक्षणों की सन्दर्भदाता।
नवाचार व उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मान --- ZIIEI द्वारा शून्य निवेश नवाचार हेतु  प्रशस्ति पत्र
*नवाचार एवं क्रियात्मक शोध - डायट प्राचार्य अलीगढ़ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र
*पाठ योजना एवं कहानी शिक्षण 
प्रतियोगिता - डायट प्राचार्य अलीगढ़ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र
*नामांकन के ठहराव विषय पर सेमिनार प्रतियोगिता - डायट प्राचार्य अलीगढ़ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र
* बालिका शिक्षा नाटक प्रतियोगिता - डायट प्राचार्य अलीगढ़ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र
*हिन्दी विषय प्रतियोगिता - डायट प्राचार्य अलीगढ़ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र
*राज्य स्तरीय "द्वितीय आदर्श पाठयोजना" प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डायट प्राचार्य द्वारा सम्मानित प्रशस्ति पत्र
* "द्वितीय आदर्श पाठ योजना " प्रतियोगिता में हिन्दी विषय -'उच्च प्राथमिक स्तर '- राज्य स्तर पर SCERT लखनऊ द्वारा सम्मानित
*"द्वितीय आदर्श पाठ योजना "प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन होने पर आदरणीय डी एम श्री चन्द्रभूषण ,अलीगढ़ व बी एस ए श्री लक्ष्मीकांत पांडेय अलीगढ़ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र
*"Innovative Pathshala" प्रदर्शनी में नवाचारों हेतु ZIIEI द्वारा प्रशस्ति पत्र
* "शिक्षा कायाकल्प " के ग्रेडेड लर्निग प्रोग्राम में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र
* "स्वास्थ्य एवं संरक्षा" प्रशिक्षण संदर्भदाता उपनिदेशक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र
* तृतीय राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपनिदेशक महोदय  द्वारा प्रशस्ति पत्र






* तृतीय राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर SCERT लखनऊ द्वारा   प्रमाण पत्र
* "निष्ठा " प्रशिक्षण KRP के रूप में प्रशस्ति पत्र
* "मिशन शक्ति अभियान" में उत्कृष्ट कार्यों हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व सम्मानित किया गया।
* फरवरी 2021 में डायट पर आयोजित  जनपद स्तरीय TLM प्रतियोगिता में डायट प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र
* "मिशन प्रेरणा अभियान " सितम्बर 2021 में उत्कृष्ट टी एल एम हेतु BEO महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र
* 5 सितम्बर 2021 को नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु डी एम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जी द्वारा सम्मानित व प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
* मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय  कार्यशाला में बी एस ए महोदय श्री लक्ष्मीकांत पांडेय जी द्वारा प्रशस्ति पत्र
* मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम  कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी व बी एस ए अलीगढ़ श्री राकेश कुमार सिंह जी ने प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
👉12- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता-
शिक्षकों के नवीन प्रयास, गतिविधियाँ ,नवाचार व अन्य प्रेरणादायी कार्यों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना।
👉13- अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश-
मैं अपने सभी शिक्षक भाई-बहनों से यही कहना चाहूँगी कि सकारात्मक सोच, ईमानदारी, लगन व कर्तव्य बोध के साथ कार्य करते रहिए। सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी।
👉14- साभार- विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम- श्रीमती प्रसन्ना शर्मा
पता परिचय- उच्च प्रा०वि० केशोपुर गड़राना , ब्लॉक- धनीपुर, अलीगढ़

👉15- संकलन- यतेंद्र सिंघल
टीम मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़

नोट :- मिशन शिक्षण संवाद का प्रयास है कि अच्छाई और सच्चाई दुनियाँ में अधिक से अधिक फैले और प्रोत्साहित हो, जिससे यह दुनियाँ मानवता के लिए सुखी, समृद्धि व गौरवशाली बने। यदि आप भी एक नि:स्वार्थ स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप भी अपने और अपने आस-पास की अच्छे-सच्चे और सकारात्मक प्रयासों को लिखकर, फोटो प्रमाण के साथ टीम मिशन शिक्षण संवाद अथवा उसके वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेज सकते हैं।
🙏सादर🙏 - विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews