दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद कुशीनगर*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

_तथागत भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थान कुशीनगर से जन्मस्थान लुम्बनी तक शैक्षणिक पर्यटन की यात्रा:-_*


कम्पोजिट विद्यालय मिश्रौली पगार खोटही रामकोला-कुशीनगर के चयनित 72 बच्चों,4 अध्यापक, 3 रसोईया, 3 अभिभावक ने भगवान बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बनी (नेपाल) का अविस्मरणीय दर्शन प्राप्त किया। निश्चित ही यह यात्रा बेहद ज्ञानप्रद,ऐतिहासिक एवं हर्षित करने वाली रही समय समय पर इस तरह के पर्यटन बच्चों में सहयोगात्मक भावना के साथ ही ऊर्जा एवं नई स्फूर्ति का विकास करती है।*
*पर्यटन व्यवस्था श्री मनमोहन सिंह जी और रामानंद सर द्वारा किया गया।

साभार
अवनीश सिंह (स. अ.)
कम्पोजिट विद्यालय मिश्रौली पगार खोटही
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन,हरण भव भय दारुणम् ।।
*भगवान श्री राम जी की कृपा हम सब पर बनी रहें । दिनांक 24 फरवरी को कम्पोजिट विद्यालय मझिला कप्तानगंज, कुशीनगर के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण आस्था, विश्वास की पवित्र नगरी श्री अयोध्या धाम जी का दर्शन कराया गया। जहां पर बच्चों ने भगवान के दिव्य, अलौकिक, मनमोहक बालक रूप का दर्शन किया। इसके साथ अंजनी पुत्र पवनपुत्र हनुमान जी दर्शन हनुमानगढ़ी का में हुआ। नागेश्वर धाम, कनक भवन, लता मंगेशकर चौराहा पर स्थित बहुत बड़ी वीणा को देखा। सभी ने नये स्वरूप में अयोध्या को देखकर मन बहुत ही प्रफुल्लित हो उठा। वापसी के समय सभी बच्चों को भोजन कराया गया। यात्रा बड़ी आनन्ददायक रहीं। एक बार फिर से सभी को जय श्री राम।।
साभार
कमलेश प्रजापति (प्र.प्र.अ.)
कम्पोजिट विद्यालय मझिला कप्तानगंज
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

संकलनकर्ता
सूर्य प्रताप
मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर

_संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews