काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2142* 🔴🔵
दिनांक- शुक्रवार, 01 मार्च, 2024~~~~~
कक्षा-2, विषय- हिन्दी
पाठ- 06
*ममता का घर*
ममता है मेरा नाम,
मानावाला मेरा गाँव।
घर में मिट्टी की दीवारें,
दीवारों पर फूस के छपरे।।
मगन है मेरा भाई,
दोनों में खूब बनती आयी।
स्वास्थ्य केन्द्र में जब होता काम,
बापू का खाना बनाना काम।।
बगिया में टमाटर, मूली, गाजर उगायी,
मगन को लौकी की सब्जी भायी।
बापू जी करते खेतों में काम,
बैलों का भी पड़ता उनमें काम।।
माँ गाय का दूध निकाल लायी,
रात मगन ने खूब करी पढ़ायी।
दादा जी ने रात कहानी सुनायी,
अच्छी नींद हम सबको आयी।।
🙏🏼 *रचना-*
शीबा नाज़ अंसारी (प्र०अ०)
प्रा० वि० बैसनपुरवा
क्षेत्र- बिसवाँ, जनपद-
सीतापुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment