गीतांजलि सृजन
*#गीतांजलि _सृजन*
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से गीतों का नया संग्रह
*🔴गीतांजलि सृजन4️⃣0️⃣9️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 25.02.2024🔴*
तर्ज- सूरज कब दूर किरन से...
गीत- ये शिक्षा ही जीवन है...
हो हो ओ ओ हो हो ओ ओ...
हो हो ओ ओ हो हो ओ ओ...
हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ...
ये शिक्षा तो सभी का धन है...
ये शिक्षा ही जीवन है....
ये शिक्षा तो सभी का धन है...
ये शिक्षा ही जीवन है....
विद्या के मन्दिर की हो,
बच्चों तुम प्यारी मूरत....2
हर ज्ञान यहाँ मिलता है,
तुमको विद्या की ज़रूरत...
तुम ही भविष्य भारत का...
तुम देश के भाग्य-विधाता...
तुम पर है जिम्मेदारी....
तुम जोड़ों ज्ञान से नाता...
ये शिक्षा तो सभी का धन है...2
ये शिक्षा ही जीवन है...2
जीवन की राहों में तुम...
पग-पग खुशियाँ बिखराना...
है ज्ञान ही सच्ची पूँजी...
इससे जीवन महकाना...
जब-जब हो कोई मुश्किल..
या कोई बाधा आए...
बस कागज, कलम, किताबें...
इनके संग ही सब जाएँ
ये शिक्षा तो सभी का धन है...2
ये शिक्षा ही जीवन है...2
हो हो ओ ओ हो हो ओ ओ...
हो हो ओ ओ हो हो ओ ओ...
हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ...
*🙏रचना-🌹*
शिखा वर्मा (इं०प्र०अ०)
उ० प्रा० वि० स्योढ़ा
बिसवाँ, सीतापुर
✏️संकलन
Comments
Post a Comment