दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*निपुण भारत अभियान*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज दिनाँक 27 फरवरी 2024 की कुछ झलकियां*

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में मात्रा चक्र द्वारा मात्रा पढ़ते हुए *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ के बच्चे। 

🙏🏻साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज*
बाबागंज प्रतापगढ़ 

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️*🎖️रीड एलांग स्टार ब्वॉय⭐*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 27/02/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
रीड एलांग ऐप बेसिक शिक्षा विभाग एवं गूगल के आपसी सहमति के आधार पर बनाया गया एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की पठन क्षमता में वृद्धि की जा सके।
    इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में विद्यालय की एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत रीड एलांग ऐप पर पढ़ते हुए जिन बच्चों के द्वारा एक लाख या इससे अधिक स्टार जमा कर लिया जायेगा उसे पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जायेगा। विद्यालय की यह मुहिम बहुत ही कारगर साबित हो रही है। बच्चे बहुत प्रयास कर रहे हैं औऱ अब तक कई बच्चों के द्वारा एक लाख स्टार जमा कर लिया गया है। कुछ बच्चों ने तो *पाँच लाख* का आंकड़ा पर कर लिया है।
    उसी कड़ी में एक *कक्षा 3* में पढ़ने वाले छात्र *विवेक शर्मा* के द्वारा *एक लाख* स्टार जमा करने पर उसेरीड एलांग स्टार ब्वॉय के रूप में 🎁पुरस्कृत किया गया।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़* 

✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews