दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*
दिनांक- 21/02/2024
दिन- बुधवार
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
☘️0️⃣1⃣☘️
आज दिनांक 21/02/2024 कक्षा 5 में बच्चों ने FLN प्रोग्राम में "मोर नाचा" कविता पूरे उत्साह और उमंग के साथ पूरी की तथा सुन्दर "मोर" के चित्र भी बनाए। "सुबह" शब्द से "माइंड मैपिंग" और चित्र बनाए तथा "रिवाज़" शब्द से जुड़े नए शब्द बनाए Maths में बच्चों ने "साधारण ब्याज" के शाब्दिक सवाल हल किए।
साभार:-
*👩🏫तरन्नुम हमीद व रफत जहाँ*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।
☘️0⃣2️⃣☘️
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में कक्षा छः के छात्र छात्राओं को बल्ब जलने की प्रक्रिया गतिविधि द्धारा समझाई गई ।
साभार:-
*👩🏫नीलम सक्सेना*
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर धनीपुर अलीगढ़।
☘️0⃣3⃣☘️
*कम्पोजिट स्कूल लेखराजपुर विकासखंड लोधा अलीगढ़ के 30 छात्र/ छात्राओं को दिनांक 20 फरवरी 2024 को प्रातः 7:00 बजे शैक्षिक भ्रमण हेतु नोएडा ग्रेटर नोएडा के *"खेत कैंप" एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निर्मित कराए गए हमारे वेदों पर आधारित "वेद वन" का शैक्षिक भ्रमण विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य स्टाफ द्वारा कराया गया खेत कैंप में प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा बच्चों से विभिन्न प्रकार की शारीरिक गतिविधियां कराई गई खेत कैंप में बच्चों को प्रातः कालीन नाश्ता एवं लंच कराया गया तत्पश्चात छात्र/छात्राओं को "वेद वन"में लेजर लाइट म्यूजिकल शो दिखाया गयाछात्र/छात्राएं बेहद खुश नजर आए तथा जमकर मस्ती की।*
साभार:-
*👩🏫 मुकेश कुमार सिंह*
कम्पोजिट स्कूल लेखराजपुर लोधा अलीगढ़।
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment