बाल पहेलियाँ
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 3️⃣9️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 25.02.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1- सदा बनाऊँ रोटी सब्जी,
जलना मेरा काम।
हलवा पूड़ी जमकर खाओ,
बोलो मेरा नाम।।
2- लोग कहें संसार मुझे,
पर मैं पात्र निराला।
नीर,क्षीर तुम रख लो मुझमें,
बोलो प्यारे लाला।।
3- जहाँ बनातीं प्यारी मम्मी,
भिन्न भिन्न पकवान।
और बनाती चाय पकौड़ी
बोलो रवि रहमान।।
4- शीतल जल मैं करने वाला,
पात्र अनोखा प्यारे।
गर्मी में सब चाहे मुझको,
बोलो राज दुलारे।।
उत्तर 1-चूल्हा, 2-जग, 3-,रसोई घर, 4-घड़ा
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment