काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2141* 🔴🔵
दिनांक- गुरुवार, 29.02.2024~~~~~

कक्षा-6, विषय- विज्ञान 
इकाई- 8  जन्तु की संरचना व कार्य 

*कंकाल एवं उनके कार्य*

जन्तुओं में पाये जाते हैं दो प्रकार के कंकाल, 
कहलाते जो बाह्र कंकाल और अन्तः कंकाल। 
त्वचा के ऊपर बाल, नाखून, सींग, खुर बाह्य कंकाल, त्वचा के भीतर अस्थि, उपास्थि हैं अंतः कंकाल।।

मनुष्य के शरीर में होती हैं कुल 206 अस्थियाँ, 
जबकि शिशुओं में पायी जाती हैं 213 अस्थियाँ।
दो भागों में बाँटा गया मनुष्य का अंतः कंकाल,
जो कहलाता अक्षीय कंकाल व अनुबन्धीय कंकाल।।

अक्षीय कंकाल में होती 80 हड्डियाँ, समाहित जिसमें,
खोपड़ी, कशेरूक दण्ड, उरोस्थि तथा पसलियाँ।
अनुबन्धीय कंकाल में होती हैं कुल 126 हड्डियाँ,
आती इनमें मेखलाएँ तथा  हाथ एवं पैर की हड्डियाँ।।

आओ बच्चों जाने अब क्या कंकाल के हैं कार्य,
कंकाल शरीर को दे एक निश्चित आकृति व आकार।
कंकाल शरीर को सुदृढ़ बनाता सुरक्षा प्रदान करता है,
कंकाल ही प्रचलन में सहायता प्रदान करता है।।

*🙏रचना-* 
सुमन सिंह (स०अ०)
उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली
वि० क्षे०- चोपन, जनपद- सोनभद्र 

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews