काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2135* 🔴🔵
दिनांक- गुरुवार, 22.02.2024~~~~~
कक्षा- 3, विषय- हिन्दी
पाठ- 04, तालाब में चाँद (भाग 1)
बन्दर कुछ बैठे थे पेड़ पर,
उछल कूद थे मचा रहे,
नजर पड़ी जो पानी के चाँद पर,
पकड़ने की योजना बना रहे।।
बोले सब मिल आओ पकड़े,
चाँद को अपने हाथों में ले लें।
एक बन्दर झट पानी में कूदा,
चाँद हुआ गायब पानी में डूबा।।
बन्दर खुद पर बड़ा इतराया,
सोचा चाँद उससे डर कर घबराया।
फिर सब एक योजना बनाए,
एक दूजे का सब साथ निभाए।।
एक दूजे का हाथ सब पकड़े,
लटक-लटक के चाँद को पकड़ें।
किस्मत लेकिन साथ न देती,
डाल अचानक पेड़ की टूटी।।
*रचना:-*
डॉ० नीतू शुक्ला (प्र०अ०)
मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर-1
ब्लॉक- सिकन्दरपुर कर्ण
जनपद- उन्नाव
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह
🔵🟣 *काव्याॅंजलि 1058* 🟣🔵
दिनाँक- 22/02/2024, दिन- गुरुवार
कक्षा- प्राथमिक
विषय- सामान्य ज्ञान
प्रकरण- वैज्ञानिक आविष्कार (भाग-1)
आओ बच्चों! तुम्हें बतायें,
वैज्ञानिक आविष्कारों की बात।
किस वैज्ञानिक ने हमको दी,
कौन सी अनोखी सौगात।।
एडिसन ने बल्ब बनाया,
चार्ल्स वेवेज ने कम्प्यूटर।
जॉन बारडीन, विलयम शौकले,
और वाल्टर ब्राटेन ने ट्रांजिस्टर।।
रेडियो बनाया मार्कोनी ने,
साइकिल बनायी मैकमिलन।
शून्य दिया आर्यभट्ट ने,
टी० वी० जे० एल० बेयर्ड।।
हवाई जहाज राइट बन्धुओं ने,
रेल इंजन बनाये स्टीफेंसन।
टेलीफोन खोजा ग्राहमवेल ने,
जेम्सवाट ने भाप का इंजन।।
🙏रचना-:
माधव सिंह नेगी (प्र०अ०)
रा० प्रा० वि० जैली
वि० ख०-जखोली, रुद्रप्रयाग।
📝 *काव्याँजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद- उत्तराखण्ड*
Comments
Post a Comment