प्रवासी भारतीय दिवस

9 जनवरी को लौटे गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत,

उसी दिन पर हम भारतवासी मनाते प्रवासी भारतीय दिवस।

प्रवासी भारतीय दिवस 2003 में मनाया गया पहली बार,

संकल्पना थी लक्ष्मीमल के दिमाग की, किया गया साकार।।


9 जनवरी को होता है बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन,

भारतीयों की सराहना करना है इसका मुख्य प्रयोजन।

उपलब्धि वाले भारतवंशियों को किया जाता है सम्मानित,

3 दिवसीय कार्यक्रम किए जाते हैं इसमें आयोजित।। 


सत्रहवाँ प्रवासी भारतीय दिवस इस बार मनाया जाएगा,

प्रति वर्ष की भाँति थीम को भी चर्चा में लाया जाएगा।

थीम है इस बार दिवस की "आत्मनिर्भर भारत में योगदान"

मेरा भारतवर्ष रहे सदा सबसे आगे, है सब राष्ट्रों में महान!


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews