राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट के जगत के,

चमकते सितारे अनेक। 

राहुल द्रविड़ नाम से रोशन,

धुव्र  तारे सा है वह एक।।


11 जनवरी 1973 को जन्मे, 

मध्य प्रदेश, स्थान इंदौर ।

मराठा परिवार के वंशज,

क्रिकेट में चला उनका दौर।। 


'दीवार' नाम से प्रसिद्ध,

पिच पर रहते लंबे समय खड़े।

182 से अधिक कैच साथ,

 टेस्ट मैचों से  नाम लिये अड़े।। 


1999 विश्व कप  क्रिकेट क्रिकेटर,

2006 में आईसीसी के बने कप्तान।

सन् 2000 में, 'पद्मश्री' सम्मान मिला,

भारतीयों की  बसती है उनमें जान।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews