18 - मेरा विद्यालय, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय खुमेरा, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड

 🏡मेरा विद्यालय मेरा गौरव🏡



👉1- विद्यालय का नाम- राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय खुमेरा, ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड 

👉2 - स्थापना वर्ष-1960

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2990392397905004/

👉3- छात्रों की उपलब्धि

🌟A- शिक्षा के क्षेत्र में-   प्रति वर्ष राजीव गाँधी और जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का चयन होना ।

कु. सृष्टि द्वारा इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करना ।

कु. अदिति द्वारा इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रतिभाग करना ।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जतिन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करना।

वर्तमान में विद्यालय की छात्र संख्या 44 से बढ़कर 70 हो गई है फलस्वरूप एक निजी विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द हो गया।





🌟B- क्रीड़ा के क्षेत्र में

छात्र अनमोल का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में होना।

कु. आराध्या द्वारा लगातार दो वर्ष कविता पाठ में ब्लाक स्तर पर प्रथम और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करना।

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में लगातार दो वर्ष जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करना।

सुलेख प्रतियोगिता में छात्र जतिन ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करना।

🌟C- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में

विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष हरेला पर्व पर अपने कैम्पस और आस-पास की खाली बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कार्य किया जाता है। वर्तमान में माल्टा, नीबू , नारंगी, आड़ू, अनार, देवदार, अंगा, शहतूत आदि के पेड़ काफी बड़े हो गए हैं।

पर्यावरण संरक्षण हेतु समय-समय पर जागरूकता रैलियाँ निकाली जाती हैं जिसमें Smc का पूर्ण सहयोग विद्यालय को मिलता रहता है ।

🌟D समाजोपयोगी कार्य

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदय द्वारा बच्चों के खाते खुलवाने ,आधार कार्ड बनवाने हेतु गरीब बच्चों को समय-समय पर आर्थिक सहायता दी जाती।

विद्यालय के अन्य अध्यापक भी समय-समय पर गरीब छात्रों को यथासम्भव स्टेशनरी उपलब्ध कराते हैं। 






👉4-  विद्यालय प्रबन्ध समिति / स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग

विद्यालय प्रबन्ध समिति का पूर्ण सहयोग विद्यालय को मिलता रहता है प्रतिवर्ष किये जाने वाले वार्षिकोत्सव उन्हीं के सहयोग से सम्पन्न होते हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी समिति का पूर्ण सहयोग रहता है ।

प्रबन्ध समिति के इस सहयोग के लिए दो बार Best SMC हेतु जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया ।

👉5- राष्ट्रीय पर्वों व राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन

विद्यालय स्तर पर इन पर्वों पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भाषण ,नुक्कड़ नाटक ,कविता पाठ ,देशभक्ति

गीत ,महापुरुषों की जीवन गाथा पर निबन्ध और खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।












👉6- शिक्षकों का विवरण

1 -श्रीमती रेखा पुजारी (प्रधानाध्यापिका)

2-श्रीमती रजनी सजवाण (स०अ० अंग्रेजी)

3-श्री प्रमोद सिंह (स०अ० सामान्य)

4-श्री दिनेश राणा (स०अ०विज्ञान)

5-श्री राकेशचन्द्र सेमवाल (स०अ०गणित) 


👉7-  विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन

दो कक्षा कक्ष और एक अतिरिक्त कक्ष।

छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त फर्नीचर।

विद्युत व्यवस्था, रूम हीटर,कम्प्यूटर ,अग्नि शमन यन्त्र , खाना पकाने हेतु रसोई गैस।

300 से अधिक पुस्तकों का पुस्तकालय कॉर्नर।

प्रार्थना सभा हेतु ध्वनि एवम् वाद्य यन्त्र।

पर्याप्त मात्रा में क्रीड़ा सामग्री।

खाना खाने हेतु डाइनिंग टेबल।

बच्चों के लिए अलग-अलग (बालक-बालिका)शौचालय। 


👉8- विद्यालय परिसर का विवरण

विद्यालय के पास बहुत कम भूमि है जिसमें एक छोटा सा प्रांगण जिसका प्रयोग बच्चे प्रार्थना सभा और खेलने के लिए करते हैं ।

विद्यालय में एक छोटा किचन गार्डन अध्यापकों और Smc के सहयोग से बनाया गया है ।

*मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला विद्वान शिक्षक साथियों के अनुभवों, ICT में पारंगत गुरुजनों, कवि हृदय, क्राफ्ट में निपुण, सीखने-सिखाने की विभिन्न सरलतम विधाओं में पारंगत अनुभवी गुरुजनों और निःस्वार्थ भाव से इस शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षण संवाद के सक्रिय गुरुजनों का बहुत-बहुत धन्यवाद कुल मिलाकर मिशन शिक्षण संवाद छात्रों के लिए उस सन्तुलित भोजन की थाली के समान कार्य कर रहा है जिसमें सारे पोषक तत्व शामिल हैं।  🙏🙏🙏

संकलन एवं सहयोग : 

हर्षबर्धन जमलोकी 

मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड 


नोट : मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग एवं सुझाव के लिए मिशन के वाटसअप नम्बर- 9458278429 पर लिख सकते हैं।

Comments

Total Pageviews