विश्व रंगमंच दिवस
विश्व रंगमंच थिएटर का महत्व आज है बताना,
64 वाँ विश्व रंगमंच इस बार है मनाना।।
रंगमंच है नृत्य, नाटक, खेल का स्थान,
रंगमंच थिएटर पसन्द करता है इन्सान।।
खास होती अभिनेताओं की सज्जा, वेशभूषा,
पर्दे और छतों पे खास होती चित्रकारी कहती भाषा।।
1962 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच द्वारा शुरू किया गया,
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रजवाना,
जनपद-मैनपुरी।
Comments
Post a Comment