विषय- संस्कृत, टापिक- सन्धि (वृद्धि सन्धि), शीट क्रमांक -11/2025, दैनिक संस्कृत शिक्षण
✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️
क्रमांक:- 11/2025
#दैनिक_संस्कृत_शिक्षण (अभ्यास कार्य)
दिनाँक- 24/03/2025
दिन- सोमवार
प्रकरण- #सन्धि (वृद्धि सन्धि)
--------------------------
फेसबुक पर देखने व फीडबैक देने हेतु क्लिक करें👇
https://www.facebook.com/share/p/1Fedp57VLH/
सन्धि (वृद्धि सन्धि)-
बच्चों! कल आपने यण् स्वर सन्धि 'इकोयणचि' के बारे में जाना था। आज हम आपको वृद्धि स्वर सन्धि 'वृद्धिरेचि' के बारे में बताएँगे।
वृद्धिरेचि- वृद्धि स्वर सन्धि -
जब 'अ' या 'आ' के बाद 'ए' या 'ऐ' तथा 'ओ' या 'औ' आए तो दोनों के स्थान पर क्रमशः 'ऐ' और 'औ' हो जाता है। उदाहरण -
एक + एकः= एकैकः
अ + ए= ऐ
तथा + एव= तथैव
आ + ए= ऐ
महा + ऐश्वर्यम् =महैश्वर्यम्
आ + ऐ = ऐ
वन + ओषधम् =वनौषधम्
अ + ओ = औ
महा + ओषधिः=महौषधिः
आ + ओ =औ
महा +औदार्यम्=महौदार्यम्
आ + औ =औ
प्रश्न- 1- निम्नलिखित शब्दों में सन्धि-विच्छेद करो-
सदैव, मतैक्यः, महैश्वर्यम् परमौदार्यम्, महौजस्वी।
तकनीकी सहयोगी एवं प्रमुख सहयोगी- #अरुण_कुमार #अम्बेडकर_नगर
एवं
#जुगल_किशोर_त्रिपाठी #झाॅंसी
संकलन:- #टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद
#दैनिक_संस्कृत_शिक्षण
✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️
Comments
Post a Comment