महिला सशक्तिकरण विशेषांक-316
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक- 316*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 16.03.2025)
नाम:- डॉक्टर पूजा मिश्रा
पद - सहायक अध्यापक(ए.आर.पी. *हिंदी*)
विद्यालय - उ० प्रा० वि०घाटमपुर,
ज्ञानपुर, भदोही
सफलता एवं संघर्ष की कहानी-
1.प्रथम नियुक्ति - 14 सितंबर 2009( इसके पहले भी एनजीओ में जुड़कर कार्य )
2.वर्तमान नियुक्ति - C.S घाटमपुर (ज्ञानपुर भदोही )
3.प्रारंभिक परिचय - डॉक्टर पूजा मिश्रा (ए.आर.पी. ज्ञानपुर भदोही )
जीवन की समस्याएं एवं समाधान:-
खोया बहुत कुछ जिसका कोई हिसाब नहीं, मिला भी बहुत कुछ जिसका कोई जवाब नहीं।
समस्याएं बहुत आई सामाजिक, आर्थिक, मानसिक लेकिन लोगों का सहयोग रहा एक-एक कदम बढ़ते गए। शुरू में विरोध हुआ लेकिन आज जो भी हूं उससे संतुष्ट हूं अपने आप में विश्वास है।
स्वयं के जीवन के संघर्ष एवं सफलताएं- लोगों का कहना था कि मैं ज्यादा कार्य का बोझ लेकर चलती हूं, लेकिन वही आज मुझे सफल मानते हैं।
कार्य क्षेत्र की उपलब्धियां-
विंध्याचल मंडल में एकमात्र महिला ए.आर .पी .महिला जागरूकता कार्यक्रम, बाल संरक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरुकता प्रोग्राम ,प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य, विद्यालयों में अकादमी सपोर्ट करना ,आदि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना एवं सम्मानित भी हुई।
स्वयं की उपलब्धि -
विभाग में और अपने आसपास एक अच्छे कार्य के लिए जानी जाती हूं यही सबसे बड़ी उपलब्धि है विद्यालय जाने पर बच्चे खुश हो जाते हैं lस्टाफ के लोग खुश हो जाते हैं अपने कार्यों को लेकर सदैव खुश रहती हूं, अपडेट रहती हूं ।नामांकन, उपस्थित आदि बढ़ाने में योगदान रहता है।
मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-
यह एक बहुत अच्छा मंच है हमारे कार्यों को आगे बढ़ाने का बहुत अच्छी जानकारी और नई-नई तकनीक मिलती रहती है,हम सब इससे जुड़ कर उत्साहित हैं इस मंच के माध्यम से हम सब का विकास हो रहा है।
_✏संकलन_
ज्योति कुमारी
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment