विश्व तपेदिक दिवस
टी.बी. बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु,
24 मार्च को तपेदिक दिवस मनाया जाता है।
तपेदिक है एक जीवाणु जनित संक्रामक रोग,
दुष्प्रभाव से बचने को संदेश फैलाया जाता है।
टी.बी. जीवाणु खाँसी, छींक माध्यम से फैलते हवा में,
टी.बी. सही हो सकती है खाली पेट नियमित दवा से।
"हाँ! हम टीवी को खत्म कर सकते हैं।" थीम है इस बार,
रोकथाम, जागरूकता फैले दीवारों पर लिखा होता है प्रचार।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment