विश्व मौसम विज्ञान दिवस
भूकम्प, बाढ़, आपदा की सटीक जानकारी का विज्ञान,
मौसम विभाग विज्ञान के नाम से जाना जाता है।
आजकल मौसम विज्ञान है अति उन्नत स्तर पर,
विभाग से ही शहरों का उच्च-निम्न तापमान आँका जाता है।
आधुनिक रडार, कृत्रिम उपग्रह, कंप्यूटर हैं इन के माध्यम,
उपग्रह द्वारा चित्रों से कार्य योजना को सफल बनाया जाता है।
23 मार्च 1950 को हुई मौसम विभाग की स्थापना,
बाढ़, तूफान का पूर्वानुमान कर लोगों को बचाया जाता है।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment