धूम्रपान निषेध दिवस

धूम्रपान करने से लोगों में हो जाता है फेफड़ों का कैंसर,

खोखों, चाय दुकानों पर सिगरेट पीते दिखते हैं लोग अक्सर।

कुछ सेकण्ड की सिगरेट पीने में लोगों को आ जाता है मजा,

जब हो जाती है बीमारी, तब लोग भुगतते हैं बड़ी सजा।


सार्वजनिक स्थानों पर  लिखा होता "धूम्रपान निषेध।"

पढ़कर लोग चले जाते हैं वहाँ, जहाँ पर ना हो अवरोध।

13 मार्च का दिन धूम्रपान निषेध पर जागरूकता फैलाता,

धूम्रपान करने वाला व्यक्ति करे प्रण, तब बुरी लत छोड़ पाता।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1165075