होली का त्योहार
आया है होली का पावन त्योहार,
छाई है आसमां में रंगों की बौछार।
निकलेगी मस्ती में दीवानों की टोली,
फाल्गुन का महीना लाया है होली।
बच्चे बड़े-बूढ़े पहने हैं रंगीन मुखौटा,
सिर पर लगा बाल रंगीन, सब ने चेहरा पोता।
बाजार सजा है रंगों से लटकी हैं पिचकारियाँ,
गन्ने के गट्ठर खड़े हैं, फैली हैं गेहूँ की बालियाँ।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment