राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
व्यक्ति में संक्रामक रोगों से प्रतिरक्षा,
टीकाकरण की है एक प्रक्रिया।
टीके के पदार्थ शरीर को संरक्षण देते,
बीमारी से बचाने की है यह प्रक्रिया।।
पोलियो, खसरा, टिटनेस आदि के,
सार्वजनिक स्वास्थ्य को लगते हैं टीके।
डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस, करोना जैसी,
बीमारियों, विकलांगता, मृत्यु से बचाते टीके।।
16 मार्च 1995 को, पहली बार
पोलियो वैक्सीन खुराक दी गई।
भारत सरकार द्वारा अभियान चलाकर,
0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीका दी गई।।
वर्ष 2014 में, भारत पोलियो मुक्त हुआ,
संक्रामक रोगों में, टीका महत्वपूर्ण हुआ।
1992 सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम बना,
2005 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन बना।।
भारत में, प्रतिवर्ष 16 मार्च को,
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाते हैं।
विभिन्न बीमारियों से संरक्षण हेतु,
टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाते हैं।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment