५५५~ अनमोल रत्न सीमा चौहान (स०अ०) प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा, बागपत, उत्तर प्रदेश

 🎖️#अनमोल_रत्न 🎖️        ‌       

👉1. शिक्षक का परिचय :-       
श्रीमती सीमा चौहान (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा, बागपत, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति :-10/10/2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति :-  29/9/2013


👉2. विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :-
A- स्वयं के प्रयास :- वर्तमान विद्यालय में जब मेरी नियुक्ति हुई तब यहाँ छात्र नामांकन एवं उपस्थिति प्रतिशत बहुत ही कम थी। जहाँ कुल नामांकन 350 थे। मैंने यहाँ नए प्रयोग किए मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को कराई एक्टिविटी से यहां पर नामांकन की स्थिति में सुधार हुआ तथा छात्रों ने यहाँ प्रवेश लेना शुरू कर दिया और अभी यहाँ छात्रों की संख्या 350 से बढ़कर 550 तक जा पहुँची। यहाँ मैं प्रयोगों और नवाचारों का प्रयोग कर शिक्षण कार्य करने लगी, जिससे छात्र विद्यालय में ठहरने लगे, पढ़ाई में रुचि रखने लगे। इससे उपस्थिति का प्रतिशत भी बढ़ने लगा। वार्षिक परीक्षाफल वितरण के समय पुरस्कार वितरण करने लगी, क्योंकि पूर्व विद्यालय में भी मैं यह काम करती थी। परिणाम यह हुआ कि छात्रों में एक अच्छा संदेश गया और सभी छात्रों में इसे पाने की ललक जागी। बाद में मुझे अन्य शिक्षक साथियों का भी सहयोग मिलने लगा। देखते ही देखते आज़ इस विद्यालय में 550 बच्चे नामांकित है। शिक्षण कार्य में मैं पर्यावरण से छात्रों को जोड़ कर रखती हूँ, विज्ञान के प्रयोगों को मैं अधिक करवाती हूँ जिससे बच्चों का ज्ञान स्थाई हो सके, गणित के लिए भी अधिक से अधिक टी०एल०एम० का प्रयोग करती हूँ जिससे छात्र स्वयं करके सीख सकें। साप्ताहिक टेस्ट लेती हूँ, साथ ही सुधारात्मक शिक्षण कार्य भी करती हूँ। यही कारण है कि छात्र उपस्थिति लगातार बढ़ रही है। कक्षा कक्ष में मेरे स्वयं के बनाए माॅडल के साथ ही छात्रों के बनाए माॅडल भी अधिक संख्या में हैं, इससे छात्र भी अति उत्साहित रहते हैं! मैं शिक्षण के साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करती हूँ।
B. अन्य शिक्षकों के सहयोग से :- मेरे विद्यालय में सभी शिक्षक एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और सभी का सहयोग करते हैं। विद्यालय में अनुशासन, पी०टी०, प्रार्थना, सामान्य ज्ञान की बातें आदि में सभी का सहयोग रहता है। सभी शिक्षकों के सहयोग से हमने विद्यालय की समस्त कक्षाओं को प्रिंट रिच कर दिया है।
C. जनप्रतिनिधि द्वारा सहयोग :-
1) प्राँगण की इंटरलॉकिंग
2) 2 कक्षाओं के फर्श का टाइलीकरण
3) मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट का निर्माण
4) प्रधान जी छात्रों के अच्छे कार्य पर उन्हें सम्मानित कर देते हैं।
D. शासन के सहयोग से :-
1) मिशन प्रेरणा व मिशन निपुण भारत की समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का संचालन।
2) समय-समय पर शासन द्वारा विद्यालय हित में पारित कार्य।









👉3. किए गए प्रयास का परिणाम :-
A. प्रयास से पहले नामांकन-350 प्रयास के बाद नामांकन-550
B. प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या- 1 छात्र का मेधावी छात्र प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर चयन
👉 4. विद्यार्थियों की उपलब्धियां :- विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों का प्रतिभाग करना, उनके व्यवहार में परिवर्तन
B. विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण :- ब्लाक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता एवं माॅडल प्रदर्शनी में क्रमशः द्वितीय एवं प्रथम पुरस्कार लगातार दो वर्षों तक तथा जनपद स्तर पर योग प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त।
B. ब्लाक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भी विभिन्न इवेंट्स में 4 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
👉5. विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियाँ :- शिक्षकों द्वारा यहाँ गतिविधि आधारित शिक्षण तथा नवाचारों का प्रयोग किया जाता है। मैं स्वयं ICT का प्रयोग कर शिक्षण कार्य करती हूँ साथ ही दूसरे शिक्षकों के विषय में इसके प्रयोग में सहायता भी करती हूँ  सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद की गतिविधियों का भी आयोजन समय-समय पर किया जाता है। कक्षा में परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रकृति मित्र अभियान के तहत गमले सहित पौधे वितरित करती हूँ जिससे पर्यावरण के प्रति उनमें जागरूकता बनी रहे।
विद्यालय में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से अति कमजोर 6 बालिकाओं को गोद लिया है जिनकी पढ़ाई के खर्च की समस्त जिम्मेदारी मैं उठाती हूँ। इनमें से 5 बच्चियाँ दूसरे विद्यालय में चली गयी हैं अब भी 1 बच्ची मेरे विद्यालय में पढ़ रही है जिसकी शिक्षा का पूरा खर्च मैं वहन करती हूँ।
विद्यालय, ब्लॉक व जनपद स्तर पर समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों में अपने विद्यालय के बच्चों को प्रतिभाग कराती हूँ। जिन्हें कई बार जिलाधिकारी महोदय व अन्य जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।




👉6. शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :-
A. शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों का विवरण :- ब्लाक स्तर पर योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।
जिला स्तर पर योग प्रतियोगिता में एक बार द्वितीय व वर्तमान सत्र में प्रथम स्थान।
राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में इस वर्ष चयन।
राज्य स्तर पर मुझे उत्कृष्ट शिक्षिका के रूप में सम्मानित किया गया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid035wtwrZjy1QcLyzGDkGvL9WnXGVnLacnKuNrCPJrgvmPVBfWizRbgCM2Sz34bGokzl&id=100069042482506

👉7. मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :-
मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म है जहाँ शिक्षकों को भी समय-समय पर अपने तकनीकी विकास में बहुत मदद मिलती है, मैं उसका एक उदाहरण हूँ। साथ ही बच्चों के लिए भी बहुत अधिक मात्रा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कन्टेंट शेयर किए जाते हैं, जो बहुत ही उपयोगी है।
👉8. शिक्षक समाज के लिए संदेश :-शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति ईमानदार और निष्ठा पूर्ण होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।             
👉9. संकलन एवं सहयोग :-
जितेन्द्र कुमार
मिशन शिक्षण संवाद परिवार बागपत

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
25-08-2022 

Comments

Total Pageviews